देवघर। झारखंड इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप का मैच आज से देवघर में आरंभ हुआ आज का मैच ग्राउंड (A)में कुमैठा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में दुमका वर्सेस लातेहार के बीच खेला गया जिसमें लातेहार ने दुमका को 8 रनों से हराया।
लातेहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लातेहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 गेंद में सभी विकेट खोकर 203 रन ही बनाये। लातेहार की तरफ से सर्वाधिक रोशन कुमार गुप्ता ने 136 गेंद खेलकर आठ चौके की मदद से 62 रनों का योगदान दिया और अजय कुमार साहू ने 26 गेंद खेलकर दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रनों का योगदान दिया। वही दुमका की ओर से मोहित कुमार सिंह ने तीन और ऋषि शर्मा व सौरभ पाठक और सौरव कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
दुमका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 ओवर 1 गेंद में सभी विकेट खोकर 195 रन ही बनाये। दुमका की तरफ से लक्ष्मण यादव ने 101 गेंद खेलकर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रन और चंचल ने 21 गेंद खेल के 2 चौकों की मदद से13 रनों का योगदान दिया।
लातेहार की तरफ अमन सोनी ने 6 और रौनक दुबे ने दो विकेट लिये। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में जेएससीए के रूपेश कुमार और अमित हजरा थे और स्कोरर में शशि भूषण मिश्रा और और ऑब्जर्वर में एमडी वसीम थे।