पटना, 5 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के तत्वावधान में खेले जा रहे डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को 13 रन से पराजित किया।
टॉस लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 24.4 ओवर सभी विकेट खोकर 151 रन बनाये। जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 138 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर यश (14 रन, 3 विकेट) को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी प्लेयर कुमार मृदुल ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी : 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन वासिल 22, यश 19, तपीश 3/23, राज 3/28
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन, तपीश 23, सम्राट 14, यश 3/27
राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच : य