पटना,29 मार्च। आगरा (यूपी) में शुक्रवार यानी 29 मार्च से शुरू सीनियर राष्ट्रीय पुरुष लैक्रोस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा बिहार लैक्रोश संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने 15 दिन कैम्प के पश्चात किया है।
टीम इस प्रकार है- सुनील कुमार, रवि कांत, प्रशांत आनंद, मंगल राय, उत्कर्ष विक्रम राणा, अंकित, मयंक, सोनू,राणा, दीपक सिंह, कुणाल, कोच -रवि कांत शाह, मैनेज -बबन कुमार झा l
संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लैक्रॉश खेल 2028 ओलंपिक गेम्स में होने जा रहा है इस खेल का लोकप्रियता पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है। बिहार में बिहार सरकार और बिहार लैक्रोस संघ दोनों मिल कर इस खेल में पूरे देश में बिहार का नाम रौशन करेगाl