गया, 10 मार्च। शहर के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में खेली जा रही अटल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से पराजित किया। पांच विकेट चटकाने वाले कुंदन शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाये। बंटी साहनी ने 53, सुधीर सिंह ने 42,अरुण कुमार विद्यार्थी ने 14, उज्ज्वल सिंह ने 13, सौरभ यादव ने 15 रन बनाये।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुंदन शर्मा ने 22 रन देकर 5, सूरज कश्यप ने 25 रन देकर 2, आदित्य राज ने 15 रन देकर 1 और अमन आनंद ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बाबुल के 50 रन की मदद से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शशीम राठौर ने 10, अर्णव किशोर ने 34,साहिल राज ने 12, आकाश राज ने नाबाद 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने।
अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी की ओर से बंटी साहनी ने 15 रन देकर 2, अरुण कुमार विद्यार्थी ने 33 रन देकर 1 और मंदीप यादव ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।