26 C
Patna
Tuesday, November 12, 2024

कुमार गौरव ने जीता Bihar Postal Chess Tournament का खिताब

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बिहार डाक विभाग के सौजन्य से आयोजित बिहार पोस्टल शतरंज टूर्नामेंट रविवार यानी 10 नवंबर को सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अररिया के कुमार गौरव को जबकि उप विजेता का खिताब पटना के रूपेश बी रामचंद्र को मिला।

इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज के नौ चक्रों की समाप्ति के बाद आठ अंको के साथ रहे कुमार गौरव एवं रूपेश के बीच टाई ब्रेक के आधार पर खिताब का निर्णय किया गया। साढ़े सात अंको के साथ रहे मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू तीसरे स्थान पर रहे।

आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए कुमार गौरव ने विपल सुभाषी को जबकि फो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से रूपेश ने तबशिर आलम को परास्त कर खिताबी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसका अंततः टाई ब्रेक अंको के आधार पर निर्धारण किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, भारतीय प्रशानिक सेवा के एम रामचंद्रुदु , भारतीय राजस्व सेवा के मनोज कुमार शर्मा, डाक निदेशक पवन कुमार एवं सचिव, बिहार शतरंज धर्मेंद्र कुमार ने विजेताओं नगद इनामी राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मंच संचालन प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोहन कुमार ने किया।

प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
कुमार गौरव 8 अंक
रुपेश बी रामचंद्र 8 अंक
अभिषेक, सोनू 7.5 अंक
तबशीर आलम 7 अंक
विपल सुभाषी 7 अंक
वाई.पी श्रीवास्तव, .7 अंक
पवन सिंह 7 अंक
शुभम कुमार 7 अंक
पीयूष कुमार 7 अंक
आशुतोष कुमार 6.5 अंक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights