दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा एक सप्ताह पहले कर दी गई। टीम की घोषणा पांच सिंतबर को होनी थी। टीम की घोषणा पहले होने के कारण को जान कर आप भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे।
आगामी वर्ष में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप के लिहाज से एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भारतीय टीम का ऐलान किया। नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु एवं जमैका में बैठ कर विराट कोहली एवं चयनकर्ताओं की समिति ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम का ऐलान किया।
सबसे बड़ी बात यह रही कि 7 दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ। भारतीय टीम का मैन स्पांसर बदल चुका है। इस कारण भारतीय टीम की जर्सी तैयार करने वाली कंपनी नाइकी को थोड़ा समय लगेगा। कंपनी ने बीसीसीआई से अपील की थी कि टीम का चयन थोड़ा जल्दी कर दिया जाए जिससे हम जल्दी ही खिलाड़ियों की नई जर्सी और सभी सामान पर नया लोगो लगा सके।
अब आपको भारतीय टीम की जर्सी पर ओप्पो का लोगो नजर नहीं आएगा। 5 साल की डील 2 साल में ही खत्म हो गई। बेंगलुरु की कंपनी इखव’र को ओप्पो ने ये राइट्स बेच दिए हैं। अब आपको भारत की जर्सी पर ओप्पो की जगह इखव’र का लोगो दिखाई देगा।