2
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। खिताबी मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने शुक्रवार को पीटीआई को इसकी पुष्टि जानकारी दी। आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है।