पटना। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम की लगातार दूसरी जीत पर बिहार के सभी क्रिकेट प्रेमी गदगद हैं। बिहार टीम पूरी एकजुट होकर शानदार खेल रही है।
बिहार टीम की लगातार दूसरी जीत पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस जीत बिहार के खेल प्रेमियों के लिए दशहरे के उपलक्ष्य तोहफे के रूप में है। उन्होंने खिलाड़ियों से जीत का सिलसिला जारी रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ी बेहतर खेल रहे हैं। यह जीत उन खिलाड़ियों के बेहतर खेल व कोच सुनील समेत सभी सपोर्टिंग स्टॉफ की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह टीम और बेहतर प्रदर्शन कर कर आगे बढ़ें यही मेरी शुभकामना है।
इधर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने कहा कि यह पूरी टीम और कोच के समेकित प्रयास की जीत है। उन्होंने टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि आप जीत का सिलसिला जारी रखेंगे।