
संध्या कुमारी
पटना। बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में कल यानी 27 जनवरी, 2021 से 10 दिनों तक महिला क्रिकेटरों के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ने वाली है। मौका है बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में आयोजित राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग के आयोजन का।
इस लीग में छह टीमों की ओर से खेलती हुईं बिहार के महिला क्रिकेटर अपनी खेल प्रतिभा दिखायेंगी। चौके-छक्कें लगेंगे, गिल्लियां उड़ेंगी और महिला क्रिकेटरों को राज्य क्रिकेट क्षितीज पर छाने का मौका मिलेगा।

उद्घाटन मुकाबला पटना पैंथर्स और मुजफ्फरपुर मूवर्स के बीच खेला जायेगा। लीग के उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी होंगे। साथ ही बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पटना उच्च न्यायालय के बहुत सारे वरीय अधिवक्ता एवं अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन मैच में अंपायर की भूमिका में आशीष सिन्हा एवं अभिनव कुमार रहेंगे,जबकि स्कोरर नितेश कुमार और ऑनलाइन स्कोरर राघव होंगे।
मैच में आब्जर्वर की भूमिका में पटना ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण सिंह होंगे।
पहली बार मैच पांच आउन्स के गेंद से खेला जाएगा। पहली बार बिहार के किसी भी मैच में बॉल गर्ल होगी। मैच रंगीन ड्रेस में सफेद गेंद से खेली जायेंगी। क्रिकहीरोज पर मैच का लाइव स्कोरिंग भी आप देख पायेंगे।

टूर्नामेंट की रुपरेखा
इस लीग में भाग ले रही टीमों के गठन के लिए पिछले दिनों 5 जनवरी को वाईसीसी Sports एकेडमी पर एक सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया था। इस सेलेक्शन ट्रायल में कुल 187 प्लेयरों से हिस्सा लिया था, जिससे सेलेक्टरों ने कुल 78 प्लेयरों का सेलेक्शन किया था। इस सेलेक्टेड प्लेयरों के अलावा फ्रेंचाइची टीमों ने तीन-तीन प्लेयर अपनी इच्छा के अनुसार टीम में डाले।
ये थे सेलेक्टर : चेयरमैन-पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर आशीष सिन्हा। सदस्य : रणजी प्लेयर कुमार रजनीश, कोच संतोष कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर शाह फहद यासीन सदस्य।

यह है आयोजन समिति
आयोजन संरक्षक-श्रीमती मीनू सिंह।
आयोजन अध्यक्ष : कुमार विशाल स्वरुप
सचिव : शिखा सोनिया
आयोजन सचिव-रुपक कुमार
संयोजक-शाह फहद यासीन
टेक्निकल कमेटी : चेयरमैन-अरुण कुमार सिंह, सदस्य : आशीष कुमार सिन्हा, जसीम अहमद, अभिनव कुमार, संजय श्रीवास्तव।
भोजन व आवास कमेटी : चेयरमैन-राजेश बैठा, सदस्य- रेहेन दास गुप्ता, मोहम्मद दिलशाद, श्वेता कुमारी, तेजस्विता श्रीवास्तव (मुनमुन)।
ग्राउंड कमेटी- चेयरमैन-प्रेमबल्लभ सहाय,सदस्य-आलोक कुमार, संतोष कुमार (चैपल), राजू राय, सर्वेश हंसराज।
मीडिया कमेटी : सुरेश मिश्रा, सैयद जमाल, नितेश कुमार सिंह उर्फ गुंजन, नीतीश कुमार।
मेडिकल कमेटी :चेयरमैन-डॉ नादिरा सुल्ताना,सदस्य-डॉ कुंदन कुमार, डॉ हेमेंदु
ट्रांसपोर्ट कमेटी : चेयरमैन-अमित रंजन, सदस्य-पारितोष परिमल और मुकेश कुमार।



भाग लेने वाली टीमें
पटना पैंथर्स : रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण, कप्तान), इशिका किंजल (पटना, उपकप्तान), तेजस्वी (पटना), प्रीति प्रिया (पटना), विशालक्षी (खगड़िया), शिखा सिंह (पटना), ब्यूटी (पूर्वी चंपारण), दीपांजलि (पटना), प्रीति कुमारी (गोपालगंज, विकेटकीपर), सिमरन कुमारी (औरंगाबाद),कुमारी नेहा सिंह (सीतामढ़ी), अंजलि (भोजपुर), कृति कुमारी (गया), अनामिका (भोजपुर), प्रियंका शर्मा (जहानाबाद), सुरुचि (भोजपुर)।
ऑनर : सीतेश रमण, को ऑनर : अजीत कुमार, कोच-रेहेन दास गुप्ता, मेंटर-आशुतोष कुमार, मैनेजर-पूजा सिंह।
लखीसराय लायंस : रानी कुमारी (पटना, कप्तान), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (पटना, उपकप्तान), दिव्या भारती (मधुबनी), श्वेता कुमारी (गोपालगंज, विकेटकीपर), आकांक्षा रानी (पटना), सुधा (पटना), कशीश रानी (पटना), श्रेया सिंह (मुजफ्फरपुर),कृति कुमारी (बेगूसराय), शिवानी (मुजफ्फरपुर), प्रियंका कुमारी (गोपालगंज), तान्या रैना (गया), मुस्कान कुमारी (शेखपुरा), पूजा कुमारी (पटना), आरती रानी (गया), नेहा चौधरी (समस्तीपुर)।
ऑनर : शाह मोहम्मद यासीन, को ऑनर-राजीव मेहता, कोच-राजू वाल्श, मेंटर-अली राशिद, मैनेजर-ईशा यादव।
गया ग्लैडिटर्स : कोमल कुमारी (पटना, कप्तान), दीपा (बांका, उपकप्तान), याशिता सिंह (पटना), डॉली (पटना), सना अली (भागलपुर), साक्षी जायसवाल (सीवान), शालू राठौर (गोपालगंज), श्वेता कुमारी (कटिहार), एंड्री रानी (पटना), वैदही यादव (सीवान), पूजा कुमारी (पटना), शिखा भारती (पटना), गार्गी सिंह (पटना), ज्योति तिवारी (पूर्वी चंपारण), मुस्कान (सीतामढ़ी), गीतांजलि (पटना)।
ऑनर : राजीव रंजन कुमार, को ऑनर : रश्मि श्रीवास्तव, कोच-सन्नी सिंह, मेंटर-राज सिन्हा, मैनेजर-रूचि श्रीवास्तव।
भागलपुर बांबर्स : हर्षिता भारद्वाज (बेगूसराय, कप्तान), प्रीति कुमारी (पूर्वी चंपारण, उपकप्तान), श्रुति गुप्ता (सीवान, विकेटकीपर), निवेदिता भारती (गोपालगंज), ममता कुमारी (शेखपुरा), खुशबू कुमारी (समस्तीपुर), सरिता कुमारी (भोजपुर), प्रगति सिंह (वैशाली), श्रद्धा सक्सेना (पटना), सोनी कुमारी (मुजफ्फरपुर), रुपा कुमारी (बांका), निधि कुमारी (अरवल), स्वाति सिन्हा (पटना), रचना कुमारी ( पूर्वी चंपारण), सिमरन प्रिया (मुजफ्फरपुर), उषा पांडेय (पूर्वी चंपारण)।
ऑनर-विवेक राणा, को ऑर्नर : मनीष कुमार, कोच-सौरभ कुमार, मेंटर-मनीष कुमार वर्मा, मैनेजर-आरती सिंह।
मुजफ्फरपुर मूवर्स : अनु कुमारी (सीतामढ़ी, कप्तान), आर्या सेठ (सीवान, उपकप्तान), अपराजिता सिन्हा (दरभंगा, विकेटकीपर), बेबी रोजी (गोपालगंज), कुमारी निष्ठा (सीवान), संध्या वर्मा (पटना), आन्या राज (सारण), शोभना साकेत (नालंदा), सुप्रिया सिंह (भोजपुर), अदिति सिंह (रोहतास), प्रीति कुमारी (बक्सर), अपराजिता कश्यप (खगड़िया), शिखा कुमारी (अरवल), कोमल कुमारी (पटना), जानवी रंजन यादव (मुजफ्फरपुर), अर्चना कुमारी (कटिहार)।
ऑनर : अब्दुल मतीन, को ऑनर : दीपक कुमार (दीपू), कोच-दिनेश कुमार,मेंटर-सौरभ चक्रवर्ती, मैनेजर-पिंकी कुमारी।
पूर्णिया विजार्ड : अपूर्वा कुमारी (कप्तान), रिमझिम सिंह (पटना, उपकप्तान), ममता पटेल (गोपालगंज,विकेटकीपर), सोनी ठाकुर (वैशाली), ज्योति कुमारी (पूर्णिया), सपना कुमारी (पटना), सेजल सिंह (वैशाली), अंशिका राज (पटना), अमीषा कुमारी अंशु (दरभंगा), दिव्यादीप (पटना), भाग्य श्री (पूर्णिया), अंशु अपूर्वा (पूर्वी चंपारण), सूर्या भारद्वाज (सीवान), समृद्धि कात्यान (सहरसा), श्रेया श्रीवास्तव (गोपालगंज), कोमल कुमारी (पूर्णिया)।
ऑनर-अभिषेक कुमार, को ऑनर-अंबुज कुमार सिंह, कोच-कुमार रजनीश, मेंटर-रमेश मिश्रा, मैनेजर-पंकज कुमारी।
सुरक्षित प्लेयर : सोनी कुमारी सिंह (गोपालगंज), नंदनी सिंह, इशिका रंजन (मुजफ्फरपुर), स्वाली घोष (पूर्णिया),सोनी कुमारी (पटना), अंशु कुमार (कैमूर), खुशबू कुमारी (गोपालगंज)।

मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार है-
27 जनवरी : पटना पैंथर्स बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स (सुबह 9.30 बजे से)
28 जनवरी : गया ग्लैडिटर्स बनाम लखीसराय लायंस (सुबह 9.30 बजे से)
भागलपुर बांबर्स बनाम पूर्णिया विजार्ड (दोपहर 12.30 बजे से)
29 जनवरी : लखीसराय लायंस बनाम पूर्णिया विजार्ड (सुबह 9.30 बजे से)
पटना पैंथर्स बनाम गया ग्लैडिटर्स (दोपहर 12.30 बजे से)
30 जनवरी : मुजफ्फरपुर मूवर्स बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से)
पटना पैंथर्स बनाम पूर्णिया विजार्ड (दोपहर 12.30 बजे से)
31 जनवरी : विश्राम का दिन (रविवार)
1 फरवरी : लखीसराय लायंस बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से)
पूर्णिया विजार्ड बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स (दोपहर 12.30 बजे से)
2 फरवरी : पटना पैंथर्स बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से)
मुजफ्फरपुर मूवर्स बनाम गया ग्लैडिटर्स (दोपहर 12.30 बजे से)
3 फरवरी : पटना पैंथर्स बनाम लखीसराय लायंस (सुबह नौ बजे से)
पूर्णिया विजार्ड बनाम गया ग्लैडिटर्स (दोपहर 12 बजे से)
4 फरवरी : मुजफ्फरपुर मूवर्स बनाम लखीसराय लायंस (सुबह नौ बजे से)
भागलपुर बांबर्स बनाम गया ग्लैडिटर्स ( दोपहर 12 बजे से )
5 फरवरी : फाइनल
सभी टीम मैच से एक घंटा पूर्व मैदान पर रिपोर्ट करेंगे।