डीएस क्लब सिलीगुड़ी बनाम राजहंस टारगेट क्लब के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच रुईधासा मैदान किशनगंज में 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें डीएस क्लब सिलीगुड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए। डीएस क्लब सिलीगुड़ी की ओर से शुभम ने 31 गेंदों का सामना कर 29 रन, हर्ष अग्रवाल ने 18 रन, सलीम ने 18 रन एवं विवेक अग्रवाल ने 17 रन बनाए।
राजहंस टारगेट क्लब की ओर से आकाश झा ने 3 विकेट, अयान शोएब ने 2 विकेट एवं मुकेश सिंह ने एक विकेट हासिल किया।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजहंस टारगेट क्लब ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। नंदन मंडल ने 38 रन, फैजल खान ने 26 रन, प्रशांत कुमार ने 24 रन, पंचम कुमार ने 24 रन एवं मुकेश सिंह ने 15 रन बनाए। वहीं डीएस क्लब सिलीगुड़ी की ओर से सलीम ने 2, विवेक अग्रवाल एवं शुभम बासफोर ने 1-1 विकेट हासिल किया। 3 विकेट लेने वाले राजहंस टारगेट क्लब के आकाश झा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं वीर रंजन। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार 20 मई को रुईधासा मैदान में खेला जाएगा।




