हर इंटरनेट यूजर तक क्रिकेट का रोमांच पहुंचाने के मकसद से जियो सिनेमा ‘टाटा आईपीएल फैन पार्कों’ में मैचों का लाइव डिजिटल स्ट्रीम कर रहा है। इसी कड़ी में 14 मई यानी रविवार को पटना में इसका आयोजन किया गया है। पटना में टाटा आईपीएल फैन पार्क’ का आयोजन पटना कॉलेज ग्राउंड पर किया गया। जियो सिनेमा मौजूदा सीजन का आधिकारिक डिजिटल ब्रॉडकास्टर है।
‘टाटा आईपीएल फैन पार्क’ में प्रवेश मुफ्त होगा। क्रिकेट प्रेमी विशाल एलईडी स्क्रीन पर जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किए गए मैचों का आनंद लेंगे। खुले मैदानों में क्रिकेट का मजा लेने वाले दर्शकों के लिए यहां फैमिली ज़ोन, किड्स ज़ोन, फूड एंड बेवरेज और जियो सिनेमा एक्सपीरियंस ज़ोन भी बनाए जाएंगे।
14 मई को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का लाइव-स्ट्रीम दोपहर 3:30 बजे और दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स शाम 7:30 बजे होगा। टाटा आईपीएल फैन पार्क के गेट दोपहर 1.30 बजे से खुलेंगे।
14 मई को पटना के अलावा रांची के मंदिर मैदान, हिसार के अधियामन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर के बजाज नगर ग्राउंड और भावनगर के गधेडिया फील्ड, प्रगति नगर में टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जायेगा।




