पटना, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार ने बिहार में खो-खो खेल के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के किसी भी खेल आयोजन में खो-खो क्लब, खो-खो एकेडमी समेत संस्थागत टीमों की डायरेक्ट इंट्री होगी।
इस बात की घोषणा करते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि डायरेक्ट इंट्री की कुछ नियम व शर्तें होगी जिसका पालन टीमों को करना होगा। एक तरह से ये टीमें खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की यूनिट हो जायेंगी।
उन्होंने कहा कि इससे छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का भी मौका मिलेगा। साथ ही प्रतियोगिताओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कई जिला ऐसे हैं जहां के खिलाड़ियों की भागीदारी कम होती है वैसे जिलों से खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार ने इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला संघों के सहयोग से कई जिलों में एक दिवसीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जिसमें उदीयमान खिलाड़ियों की काफी भागीदारी हुई।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वीमेंस और पुरुष खो-खो लीग के दूसरे संस्करण के आयोजन की तिथि की घोषणा की जायेगी। साथ ही इस वर्ष खेलो इंडिया वीमेंस लीग की मेजबानी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार को मिली है जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए कई सेलेक्शन ट्रायल और ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किये जायेंगे।