पटना। स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे खेलो इंडिया की ओर से नेशनल महिला वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन पटना की खुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। पटना के दानापुर के शाहपुर निवासी खुशी ने यूथ कैटेगरी के 55 किग्रा भार वर्ग के स्नैच में जहां 75 वहीं क्लिन व जर्क में 90 किग्रा भार उठाकर कुल 155 किग्रा भार उठाकर पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. खुशी को स्वर्ण पदक के साथ 10000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
खुशी के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार खेल प्राधिकारण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, कोच राजेंद्र सिंह, बिहार भारोतोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।