देवघर, 23 नवंबर। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही ए डिवीजन क्रिकेट लीग Deoghar District A Division Cricket League में गुरुवार को खेले गए मैच में केंट ने डीसीए ब्लू को पांच विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ब्लू ने 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाये। डीसीए ब्लू की तरफ से निर्भय झा ने 41 गेंद में 8 चोको एक छक्के की मदद से 54 रन, हितेश यादव ने 24 गेंद खेल कर दो चौका तीन छक्के की मदद से 35 रन बनाए।
केंट की तरफ से सुधांशु मंडल ने चार और यश ने तीन विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंट क्रिकेट क्लब ने 29 ओवर 5 गेंद में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केंट क्रिकेट क्लब की तरफ से रितिक कुमार ने 102 गेंद खेल कर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रन, अमित कुमार ने 15 गेंद खेल कर चार चौकों को मदद से 20 रन बनाए।
डीसीए क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रणय ने दो, हितेश और पिंकू ने एक-एक विकेट लिया। मैच में अंपायर की भूमिका में खुशाल सेख और कुमार सुमित जबकि स्कोरर की भूमिका में पिंटू साह थे।
