पूर्णिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन में कटिहार ने अररिया को 8 विकेट से हराया। कटिहार की इस जीत में अंकित सिंह के नाबाद शतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंकित सिंह ने 109 गेंद में 14 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 102 रन बनाये।
स्थानीय गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान पर खेले गए मैच में टॉस कटिहार ने जीता और अररिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। 45 ओवर के मैच में कटिहार के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के निर्णय को सही करते हुए 40.2 ओवर में अररिया को 139 रन पर समेट दिया। अररिया की तरफ से राजा बाबू ने 75 गेंद खेल कर 5 चौके की मदद से 39 रन और करण भारद्वाज ने 25 गेंद खेलकर 6 चौके की मदद से 26 रन बनाए जबकि कटिहार की तरफ से पीटर मार्डी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 2 मेडन के साथ 14 रन देकर 3 विकेट और प्रियांशु शेखर ने 9 ओवर में मेडन की मदद से 29 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।
140 रन का पीछा करते हुए कप्तान अंकित सिंह के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत कटिहार ने 32.4 ओवर में दो विकेट पर 140 रन बना कर मैच 8 विकेट से जीत लिया। कटिहार के तरफ से अंकित सिंह ने 109 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन और मयंक पमनानी ने 56 गेंद खेलकर 1चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। अररिया की तरफ से उत्तम और निसार अहमद ने एक-एक विकेट लिया।
आज के मैच में निर्णायक भूमिका में बीसीए पैनल अनिल गुप्ता और सुमन कुमार सिंह थे जबकि बोर्ड स्कोरर की भूमिका में विमल मुकेश और ऑनलाइन स्कोरर अयान थे।बीसीए से आब्जर्वर के रूप में सत्य प्रकाश नरोत्तम भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पूर्व सचिव अध्यक्ष राजेश बैठा, शशांक शेखर गुड्डू, मोहम्मद इश्तियाक अहमद,सरजिल असर,निशांत सहाय, चित्रांश विजय, मंटू दा, रोहित और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह सहित पदाधिकारी गण वरिष्ठ खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
अररिया : 40.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट करण 26, राजा बाबू 39,जय लाल 18, मोहम्मद अशफाक 15,श्रवण नाबाद 16 अतिरिक्त 15 कटिहार गेंदबाजी-आकाश 1/17, प्रियांशु 3/29, मयंक 2/18, पीटर मार्डी 3/14, खालिद 1/23
कटिहार : 32.4 ओवर में दो विकेट पर 140 रन, अंकित सिंह नाबाद 102, अभिषेक 11, मयंक 17 अररिया गेंदबाजी : 1/48,निसार 1/22