सोनपुर, 12 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के सीमांचल जोन के मुकाबले में कटिहार ने पूर्णिया को 39 रन से हरा कर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस पूर्णिया ने जीता और कटिहार को बैटिंग का न्योता दिया। खराब शुरुआत से उबरते हुए कटिहार ने मध्यक्रम के बैटरों की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 251 रन बनाये। कृष्णा कुमार ने 69 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली।]

जवाब में पूर्णिया की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बैटरों अहसान खान और मोहम्मद सालिक के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। पहला विकेट एहसान खान का 11.6 ओवर में गिरा। इस समय टीम का स्कोर 72 था। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। निचले क्रम के बैटर मो कैफ और शिवम कुमार ने इस लड़खड़ा चुकी पारी को संभालते हुए टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया पर वे असफल रहे और पूर्णिया निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन बना सका।
पूर्णिया की ओर से एहसान खान ने 49, मोहम्मद सालिक ने 59,मोहम्मद कैफ ने नाबाद 45 और शिवम कुमार ने नाबाद 25 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 13 रन बने।
कटिहार की ओर से आनंद यादव, मोहम्मद दिलावर हुसैन और आदर्श कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 40 ओवर में 9 विकेट पर 251 रन, अरसलान शाहिद 10,जितेश कुमार 19, दिलावर हुसैन 31, आदर्श कुमार 39, कृष्णा कुमार नाबाद 67, अभिनभ प्रकाश 41, अतिरिक्त 31, अयांक 2/57, डारेन रजा 2/28, युवराज 1/42, मोहम्मद कैफ 1/47, मोहम्मद सालिक 1/15
पूर्णिया : 40 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन, एहसान खान 49, मोहम्मद सालिक 59, मोहम्मद कैफ नाबाद 45, शिवम कुमार नाबाद 25, अतिरिक्त 13, आदर्श कुमार 2/34, दिलावर हुसैन 2/32, आनंद यादव 2/27, जितेश कुमार 1/29, कृष्णा कुमार 1/31


