सोनपुर, 11 जून। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में चल रहे बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट सीमांचल जोन के मुकाबले में कटिहार ने अररिया को 4 विकेट से हराया।
अररिया ने टॉस जीता और कृष कुमार के 55 रन की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में कटिहार ने 37.1 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कटिहार की ओर से जितेश कुमार ने 31,अभिनव आर्यन ने 20,आदर्श कुमार ने 30 और अरसलान शाहिद ने 32 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
अररिया : 40 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन, रिषभ कुमार 12,कृष कुमार 55, राकेश कुमार सिंह 11,अक्षय कुमार विश्वास 10, पार्थ दिव्यांशु 18,रौनक सिंह 14, राजदेव 2/27, जितेश कुमार 1/29, आनंद यादव 2/21, आदर्श कुमार 2/29, मोहम्मद दिलावर हुसैन 1/20
कटिहार : 37.1 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन, जितेश कुमार 31, अभिनव आर्यन 20,आदर्श कुमार 30,अरसलान शाहिद 32, आनंद यादव नाबाद 12, कृष्णा कुमार नाबाद 13, अतिरिक्त 16, मोहम्मद फौजान 1/19, उज्जवल राज 1/15, तिलकर रंजन ओझा 1/21, आदित्य राज 2/23


