रांची, 18 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट VINOO MANKAD TROPHY के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में कर्नाटक ने झारखंड को सात विकेट से हराया। चार मैचों में झारखंड ने अभी तक केवल एक में जीत हासिल की है बाकी तीन मैचों में उसे हार खानी पड़ी है। झारखंड का अंतिम मुकाबला 20 अक्टूबर को मुंबई से होगा।
बुधवार को खेले गए मैच में झारखंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए झारखंड ने सभी विकेट खोकर 36.2 ओवर में 104 रन बनाये। नकुल यादव ने 18, वात्सल तिवारी ने 31, तनीष ने नाबाद 24 रन बनाये।
कर्नाटक की ओर से धनुष ने 25 रन देकर दो, हार्दिक राज ने 11 रन देकर 4 और धीरज ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में कर्नाटक ने 24.2 ओवर में तीन विकेट पर 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कार्तिक एसयू ने 15,प्रखर चतुर्वेदी ने 44,आरव महेश ने नाबाद 30 रन बनाये।
झारखंड की ओर से तनीष ने 41 रन देकर 2 और आदित्य राज झा ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
