हैदराबाद (तेलंगाना), 28 जनवरी। 72वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत मंगलवार को बालायोगी इंडोर स्टेडियम में जोश और रोमांच के साथ हुई। चार दिवसीय यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 27 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर की शीर्ष महिला कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
भारत की महिला कबड्डी टीम द्वारा नवंबर 2025 में वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद हो रही इस चैंपियनशिप को खास माना जा रहा है। विश्व चैंपियन टीम की कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने-अपने राज्य और संस्थागत टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए आमने-सामने खेलती नजर आ रही हैं।
पहले दिन एकतरफा मुकाबले, बड़े स्कोर देखने को मिले
प्रतियोगिता के पहले दिन पूल ए से एच तक कुल आठ मुकाबले खेले गए, जिनमें हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ ने अपने शुरुआती मैच जीतकर शानदार शुरुआत की।
पूल A में दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को 61–14 से हराया। पूल B में हिमाचल प्रदेश ने असम पर 49–24 से जीत दर्ज की। राजस्थान ने पूल सी में मेजबान तेलंगाना को 44–21 से पराजित किया, जबकि हरियाणा ने पूल डी में झारखंड को 62–16 से करारी शिकस्त दी।
पूल एफ में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 57–26 से हराया। पूल जी में चंडीगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 72–19 से मात दी। पूल ई में दिन का सबसे करीबी मुकाबला देखने को मिला, जहां छत्तीसगढ़ ने केरल को 43–36 से हराया। वहीं, पूल एच में कर्नाटक ने मणिपुर को 100–8 से हराकर पहले दिन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
व्यक्तिगत प्रदर्शन भी रहे आकर्षण का केंद्र
कर्नाटक की हमशिता जीएम (15 रेड पॉइंट) और हर्षिता एम (14 रेड पॉइंट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तमिलनाडु की रेडर कार्तिका आर 18 रेड पॉइंट के साथ पहले दिन की टॉप स्कोरर रहीं। छत्तीसगढ़ की छाया ने 16 रेड पॉइंट का योगदान दिया।
हिमाचल प्रदेश की पुष्पा (13 रेड पॉइंट) और हरियाणा की राज रानी (11 रेड पॉइंट) ने भी सुपर-10 हासिल कर अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाई।
एशियन गेम्स से पहले अहम मंच
इस चैंपियनशिप में 28 टीमों के 378 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट इस साल के अंत में जापान में होने वाले एशियन गेम्स से पहले टीम संयोजन और रणनीति को परखने का अहम अवसर साबित होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।