21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

कैमूर ने जीता 14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

बक्सर। 14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब कैमूर की टीम ने जीत लिया। उसने सुपर ओवर में मुजफ्फपुर की टीम को पराजित किया।

फाइनल मैच का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने बीच मैदान में स्वर्गीय फैज अहमद की पुण्यतिथि पर होने वाले 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं मंचासीन अतिथियों ने स्व. फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उनके साथ इंद्र प्रताप सिंह, सेठ छन्नूलाल जी एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्य उपस्थित थे। मैच के दौरान पिंटू सिंघानिया के तरफ से मैदान के बीचो बीच जमकर आतिशबाजी की गयी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर बनाया। चिरंजीवी ने 68 रन,अमरेंद्र ने 38, रोहित ने ताबड़तोड़ 40 रन, आलोक ने 20 रन का स्कोर बनाया।कैमूर की तरफ से रूपेश ने 3 आशीष तथा मंगल महरूर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में खेलते हुए कैमूर एकादश की टीम ने भी 6 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। मंगल महरुर ने 75, आकाश ने 61, विवेक ने 14, कुंदन ने 13,अलीजान ने नाबाद 8 रन, सुफियान ने 9 रन बनाये। तुषार एवं आलोक ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुआ। मैच टाई होने के बाद दोनों अंपायर ने सुपर ओवर कराने का निर्णय लिया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम मात्र 2 रन बनाया और 2 विकेट गंवाया। कैमूर की तरफ से सुपर ओवर में पवन ने शानदार गेंदबाजी करके मुजफ्फरपुर के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया। जबकि कैमूर की तरफ से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मंगल महरूर ने 2 गेंद पर 4 रन बना कर मैच कैमूर के पक्ष में मोड़ दिया।

अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, श्रीमती रेणु कुशवाहा, विजय कुशवाहा, राम इकबाल सिंह,शिव जी माली,हैदर अली,इस्तेखार अहमद,रंजीता सिन्हा,मनोज पांडे,लता श्रीवास्तव,राजेंद्र वर्मा,उदय शंकर प्रसाद,मनोज अग्रवाल,राजीव कुमार सिंह,मनोज राय,चंद्र भूषण ओझा,आनंद पांडे,डॉक्टर महेंद्र प्रसाद,डॉक्टर तनवीर फरीदी, कुंदन सिंह,सौरभ तिवारी,रामजी सिंह,हरे राम पासवान,नीतीश पासवान तथा अन्य कई गणमान्य एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। मैच के अंपायर सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम कॉमेंटेटर विकी जयसवाल एवं जितेंद्र प्रसाद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights