भभुआ, 8 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के शाहाबाद जोन के अंतर्गत 8 जून यानी शनिवार को खेले गए मैच में कैमूर ने भोजपुर को 3 विकेट से पराजित किया। कैमूर की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि भोजपुर की 3 मैचों में पहली हार।

स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में भोजपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने 38.3 ओवरो में सभी विकेट खोकर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अर्जुन सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 105 गेंदों में 55 रन बनाये। इसके अलावा अवनीश कुमार ने 49 गेंद में 34 रन,आकाश कुमार ने 27 गेंद में 27 रन और नीरज कुमार ने 12 रन की पारी खेली।

कैमूर की ओर से दानिश अंसारी ने 4, आर्यन पटेल और सूर्यांश तिवारी ने 2-2 विकेट और आशुतोष व अंकित ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
कैमूर की टीम 147 रन का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यांश तिवारी ने 45 गेंद में 38 रन, अनुराग आगाज ने 50 गेंद में 34 रन, नीरज यादव ने 35 गेंद में नाबाद 27 रन बनाये।
भोजपुर की ओर से आर्यमन कुमार, आदित्य सिंह और मोहित कुमार ने 2-2 विकेट और तेजस ने 1 विकेट प्राप्त किये।
प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी सूर्यांश तिवारी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। रविवार को भोजपुर डीसीए का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए से होगा।

संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 38.3 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट, नीरज कुमार 12, अर्जुन सिंह 55, अवनीश कुमार 34, आकश कुमार नाबाद 27, अतिरिक्त 11, आर्यन पटेल 2/17, आशुतोष कुमार सिंह 1/19, अंकित कुमार 1/19, सूर्यांश तिवारी 2/23, दानिश अंसारी 4/13
कैमूर : 30.3 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन, अतुल कुमार 7,मयंक राज 9, सूर्यांश तिवारी 38, अनुराग आगाज 34, नीरज कुमार यादव 27, अतिरिक्त 23,आर्यमन कुमार 2/33, आदित्य कुमार सिंह 2/39, मोहित कुमार 2/43, तेजस 1/16
