आरा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में कैमूर ने बक्सर को सात विकेट से पराजित किया।
शहर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में कैमूर ने टॉस जीता और बक्सर को बैटिंग का न्योता दिया। बक्सर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20ओवर में 7 विकेट पर 93 रन बनाये। कप्तान बासु मित्रा ने 34,सौरभ चौबे ने 18,रतन कुमार ने नाबाद 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने। कैमूर की ओर से आशीष कुमार ने 20 रन देकर दो, भानू प्रताप पटेल ने 14 रन देकर दो, गौरव सिंह ने 19 रन देकर 1 और विकास कुमार पटेल ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में कैमूर ने 13.4 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना कर मैच जीत लिया। राहुल चौधरी ने 54,अंशुल आर्यन ने 17, गुपिल राय ने 14 रन बनाये। बक्सर की ओर से बासु मित्रा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये।







