देवघर। झारखंड के इतिहास में पहली बार बाबा धाम देवघर में कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन धूमधाम से करने हेतु नेताजी इनडोर स्टेडियम देवघर में कबड्डी प्रीमियर लीग के लोगों एवं शुभंकर का अनावरण मुख्य अतिथि देवघर पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ,पुलिस उपाधीक्षक विकास चंद श्रीवास्तव, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, जिला खेल प्राधिकरण देवघर के महासचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने किया।
इस मौके पर कबड्डी प्रीमियर लीग के सम्मानित सदस्य संजय मालवीय जी, डॉ वीरेंद्र सिंह , योगेंद्र तिवारी मनोज मिश्रा, महेश राय, रितेश केसरी ,पंकज भालोठिया, ऋषि सिंह, सनातन सिंह, कबड्डी संघ के आलोक कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों तथा जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र देव, जिला वॉलीबॉल के नवीन शर्मा, बैडमिंटन संघ के कनिष्क कृष्ण कुमार बरनवाल, टेबल टेनिस संघ के पंकज चौधरी, डॉक्टर अमित कुमार, विनोद नेवर आदि उपस्थित थे।
इस कबड्डी प्रीमियर लीग में 6 टीमें होंगी। सभी टीमों की जर्सी अलग-अलग रंगों की होगी। प्रीमियर लीग 4 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होकर एक 11 अप्रैल 2021 को सेमीफाइनल और फाइनल के साथ संपन्न होगा।
प्रीमियर लीग की विजेता टीम को नकद राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ द्वितीय स्थान प्राप्त होने वाले एंव तृतीय स्थान को भी नकद तथा बाकी शेष टीमों को भी नकद राशि प्रदान की जाएगी।
सेमीफाइनल और फाइनल दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। इसमें झारखंड के अलग-अलग जिलों से तथा देवघर के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक खेल में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगाl
कबड्डी प्रीमियर लीग को कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के महासचिव श्री विपिन कुमार सिंह और उनके द्वारा निर्देशित तकनीकी पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न कराए जाएगा सभी मैच कबड्डी नियमों के अनुसार में खेले जाएंगे।