- राज्य भर के कुल 150 टेक्निकल ऑफिशियल व कोच लेंगे हिस्सा
बोकारो। कबड्डी असोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से झारखंड स्टेट टेक्निकल ऑफिशियल कबड्डी कोच का रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 1 से 3 सितंबर तक जामताड़ा में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए झारखंड टीम के नेशनल कबड्डी कोच तेज नारायण प्रसाद ने बताया कि झारखंड स्टेट टेक्निकल ऑफिशियल व कबड्डी कोच के रिफ्रेशर कोर्स में पूरे झारखंड राज्य से 85 पुरुष और 75 महिला कबड्डी टेक्निकल ऑफिशल व कोच हिस्सा लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में इंटरनेशनल कबड्डी कोच के जगमोहन झारखंड राज्य के टेक्निकल ऑफिशियल व कबड्डी कोच को कबड्डी खेलने की नई तकनीक व नए नियम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे।
इंटरनेशनल कबड्डी कोच के जगमोहन बांग्लादेश, ईरान, कोरिया ,थाईलैंड जैसी टीमों को भी प्रशिक्षण दिया है। वे इंटरनेशनल कबड्डी ऑफिशल्स और कोच के ट्रेनर भी हैं। वर्तमान में वे साईं कबड्डी के चीफ कोच से सेवानिवृत्त हुए हैं व प्रो कबड्डी में लगभग सभी टीम के कोच भी रहे हैं। इंटरनेशनल कबड्डी कोच के जगमोहन जामताड़ा में 31 अगस्त को पहुंचकर रिफ्रेशर कोर्स में शामिल होंगे।