पटना। पटना। राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड, भिखुआ मोड़ पर स्थित एनआइओसी क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार को रामधारी सिंह दिनकर ट्रॉफी U-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। इस मैच में जूनियर जगुआर रेड 9 रन से जीत हासिल की।
टॉस यंग सनराइजर्स इलेवन ने जीता और जूनियर जगुआर रेड को बैटिंग का न्योता दिया। जूनियर जगुआर रेड की टीम 23.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। विवेक कुमार ने 15,पवन आर्यन ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने। यंग सनराइजर्स इलेवन की ओर से साहिल प्रकाश ने 11 रन देकर 1, मो राशिद ने 22 रन देकर 2, आर्यन राज ने 15 रन देकर 2,प्रिंस सिन्हा ने 11 रन देकर 2 और अमन वर्मा ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में यंग सनराइजर्स इलेवन की टीम 27.4 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। कप्तान अभिषेक कुमार ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने। जूनियर जगुआर रेड की ओर से मोहित कुमार ने 12 रन देकर 2, नैतिक कुमार ने 22 रन देकर 2, विशाल कुमार ने 13 रन देकर 2 और फैजल ने 9 रन देकर 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के फैजल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

