पटना, 18 फरवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए चयन समिति की घोषणा कर दी गई है। साथ ही आगामी बीसीए सीनियर मेंस, अंडर-23 मेंस और अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल की भी तिथि घोषित कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने बताया कि इन तीन फॉरमेट का सेलेक्शन ट्रायल 22 व 23 फरवरी को राजधानी के दो ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।
इन दोनों ने बताया कि सीनियर मेंस टीम का सेलेक्शन ट्रायल क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर 22 व 23 जबकि अंडर-23 और अंडर-19 मेंस टीम का सेलेक्शन ट्रायल वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी (शाखा मैदान) ग्राउंड पर 22 व 23 फरवरी आयोजित किया गया है।
इन दोनों ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल के लिए चयन समिति का गठन कर दिया गया है। सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र कुमार रस्तोगी होंगे जबकि सदस्य के रूप में शाहिन अख्तर और संजय कुमार पिंटू को रखा गया है।
जूनियर मेंस और महिला वर्ग के लिए बनी चयन समिति के चेयरमैन राजीव प्रसाद होंगे। इसमें सदस्य के रूप में सुमन कुमार, रंजीत कुमार, राजेश राणा और आलोक कुमार सिन्हा को रखा गया है। सभी सेलेक्शन ट्रायल के संयोजक आशुतोष कुमार होंगे।
इन दोनों ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल सुबह 9.30 बजे से आयोजित होगा। खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड की ऑरिजिनल और फोटो कॉपी के साथ-साथ फोटो लेकर आना होगा।
पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने एक बार फिर से पटना जिला क्रिकेट संघ से निबंधित खिलाड़ियों, क्लबों और अन्य को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व पटना जिला क्रिकेट संघ से गैरनिबंधित टूर्नामेंटों से दूरी बना कर रखें। इन दोनों ने कहा कि आप अगर किसी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं तो उसके बारे में जानकारी हासिल कर लें तभी हिस्सा लें। इन दोनों ने कहा कि क्लबों के पदाधिकारी भी इस पर ध्यान दें कि उनके यहां से रजिस्टर्ड प्लेयर ऐसे टूर्नामेंटों में नहीं खेलें।
इन दोनों ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ अपने कार्य को पूरी तरीके स्वच्छ, साफ-सुथरा और निष्पक्ष रखने के लिए कृतसंकल्पित है। इन दोनों ने कहा कि सारे सेलेक्शन ट्रायल की प्रक्रिया साफ-सुथरी होगी और टीम का सेलेक्शन पूरी तरह से निष्पक्ष होगा। इन सारी चीजों पर पूरी गंभीरता से नजर रखी जारी है।
चयन समिति
सीनियर पुरुष
चेयरमैन-नागेंद्र कुमार रस्तोगी, सदस्य-शाहिन अख्तर, संजय कुमार पिंटू।
जूनियर मेंस व महिला सभी आयु वर्ग
चेयरमैन : राजीव प्रसाद, सदस्य-सुमन कुमार, रंजीत कुमार, राजेश राणा, आलोक कुमार सिन्हा।