हाजीपुर, 20 फरवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिदुपुर खेल मैदान में चल रही कैप्टन जय नारायण निषाद पूमा कप अंडर-16 क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में जे पी के स्पोर्ट्स ने हाजीपुर क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।
जे पी के स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हाजीपुर क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही दोनों सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज काशिफ ने 35 रन, राहुल ने 22 रन और अधिराज ने 11 रन बनाये और टीम का स्कोर 28 ओवर में 120 रन हुए। जेपी के स्पोर्ट्स की तरफ से एमडी ने 5 विकेट ऋतिक ने 2 विकेट, रितिका ने 2 विकेट और कौस्तव्य ने 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे पी के स्पोर्ट्स के सलामी बल्लेबाज निक्की ने नाबाद 52, अंकित ने 16 रन और खुशी ने 14 रन बनाये और 11 ओवर में 2 विकेट खो कर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। हाजीपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से बिट्टू ने 1 और अधिराज 1 विकेट लिय। बोर्ड के एग्जाम के कारण मैच अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।