पटना, 20 फरवरी। मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमख़ाना मैदान पर खेली जा रही कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार टीम ने दूसरी पारी में आयुष लोहारिका के नाबाद शतक 119 रन की बदौलत बिहार की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 265 रन बना चुकी है। पहली पारी में 264 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलती हुई बिहार की टीम 265 रन बनाकर दूसरी पारी में एक रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम पहली पारी में 474 रन बनाकर आउट हुई, जिसके जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पहली पारी के आधार पर मुंबई को 264 रन की बढ़त हासिल हुई। बिहार की टीम की ओर से दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 82 रन, अभिषेक बाबू ने 15 रन और मो आलम एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि आकाश राज 40 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। मुंबई की ओर से अथर्व भोसले ने 2 और अथर्व अंकोलेकर ने एक विकेट लिया।