अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए अररिया जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में जोगबनी क्रिकेट क्लब ने सरताज सरवर एकेडमी नरपतगंज को 117 रनों से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रही टॉस जोगबनी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आदेश ने 57 रन, रितिक ने 41, कोनेने ने 15 रन बनाए।
सरताज सरवर एकेडमी के साकिब ने 4 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी सरताज सरवर एकेडमी के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 90 रन पर ही ऑल आउट हो गई। आकाश कुमार ने 36, गौरव कुमार ने 11 रन बनाए। मैच के निर्णायक अनामी शंकर व बदरूजमा थे। स्कोरिंग का कार्य राकेश ने किया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नितेश कुमार झा मौजूद थे। इस अवसर पर सत्येंद्रनाथ शरण, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, गोपेश सिन्हा, वकार अहमद, राकेश यादव, शादाब शमीम, सुनील चंद्रवंशी, जयप्रकाश, तनवीर आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।