रांची, 14 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेले जा रहे वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 226 रन से पराजित किया।
झारखंड की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। उसके केवल यूपी से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 285 रन बनाये। प्रियंका लुथरा ने 135 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ने अली ने 21,कोमल कुमारी ने 15,आरुषि ने 27, दूबे ने 39, अनंदिता किशोर ने नाबाद 10 और प्रगति ने नाबाद 5 रन की पारी खेली।

अरुणाचल प्रदेश की ओर से हेरी ने 39 रन देकर 2, मेदम ने 54 रन देकर 2,चुखु ने 64 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे अरुणाचल प्रदेश की टीम 36 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गई। मेदम ने 14 रन बनाये।
झारखंड की ओर से पी राठौर ने 17 रन देकर 4, आनंदिता किशोर ने 6 रन देकर 2,नेहा कुमारी साव ने 7 रन देकर 2, प्रियंका लुथरा ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये।