रांची। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में आगामी 1 व 2 सितंबर को सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप दुमका जिला में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के कराटेकार भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में वह ही कराटेकार भाग ले सकेंगे जिनकी संस्था, कराटे स्कूल या ट्रेनिंग सेंटर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड से एफिलिएशन प्राप्त कर चुका है। कराटे तियोगिता दुमका जिला के कन्वेंशन सेंटर में होगी, जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है। प्रतियोगिता में काता एवं कुमिते की प्रतियोगिता होगी।
इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से 17 वर्ष आयु तक के बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगे। उम्र एवं वजन के अनुसार सभी को काता और कुमीते के लिए विभिन्न वर्गों में बांटा गया है। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष मानस सिन्हा, सचिव अमित कुमार चौधरी ने भाग लेने वाले कराटेकारो को उनकी सफलता के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले कराटेकार एवं कियो द्वारा बनाए गए नियम के अन्तर्गत अहर्ता रखने वाले कराटेकार कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लें सकेंगे एवं झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैंपियनशिप से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक रेंशी रंजीत मेहता से मो. न.9835164653 पर सम्पर्क किया जा सकता है।