रांची। 17 वी झारखंड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। राँची ओवर आल चैंपियन, चतरा दूसरा एवं धनबाद तृतीय स्थान पर रहा।
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस अवसर पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट मिथिलेश साहू, डॉ रमाशंकर सिंह, महासचिव शैलेन्द्र दुबे आदि मौजूद थे जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किये।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, रज़ि अहमद,सैयद वाहिद अली,मनोज कर्मकार,सुशांति टोपनो,विमला टोप्पो, कृष्णा कच्छप,इंद्राशिस रॉय,कार्तिक राम ,श्रेया कुमारी ने अपना योगदान दिया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहें-
बालक वर्ग सानसाउ जूनियर
45 किलोग्राम
प्रथम – परमेश्वर
द्वितीय-विकास कुमार
तृतीय- सूरज शाह
तृतीय-राहुल
48 किलोग्राम
प्रथम – त्रिलोचन बेदिया
द्वितीय-अक्षित सिंह
तृतीय- बन्धु यादव
तृतीय-अजय प्रमाणिक
52 किलोग्राम
प्रथम – जितेंद्र महतो
द्वितीय-सोनू लोहार
तृतीय- विवेक कुमार
तृतीय-उज्जवल प्रकाश
56 किलोग्राम
प्रथम – करण कुमार
द्वितीय-प्रदीप मुंडा
तृतीय- मोती कुमार
60 किलोग्राम
प्रथम – आर्यन मुंडा
द्वितीय-आनंद कुमार
70 किलोग्राम
प्रथम – अर्श कुमार गुप्ता
द्वितीय-विशाल ओझा
तृतीय- आशीष कुमार देव
75 किलोग्राम से ऊपर
प्रथम – राज कुमार
द्वितीय-सौम्य भानु
तृतीय-परुरायन बाजपेयी
तृतीय- एस के आराजुद्दीन
बालक वर्ग सानसाउ युथ
48 किलोग्राम
प्रथम – दीपक महतो
द्वितीय-रोहित बेदिया
तृतीय-पंकज पासवान
तृतीय- आकाश कुमार
52 किलोग्राम
प्रथम – आदित्य आनंद
द्वितीय-सिबटैन अंसारी
तृतीय-साई कुमार
56 किलोग्राम
प्रथम – रितिक ओझा
द्वितीय-नौशाद आलम
70 किलोग्राम से नीचे
प्रथम – अमित कुमार
द्वितीय-अमन कुमार
तृतीय-विवेक कुमार
80 किलोग्राम से नीचे
प्रथम-हिमांशु कुमार
द्वितीय- शिवम कुमार
बालिका वर्ग सानसाउ जूनियर
45 किलोग्राम
प्रथम – अलका कुमारी
द्वितीय-अम्बिका कुमारी
तृतीय-सारिका कुमारी
तृतीय- राधिका कुमार
48 किलोग्राम
प्रथम -आरती कुमारी
द्वितीय-ज्योति कुमारी
52 किलोग्राम
प्रथम – संजना कुमारी
द्वितीय- सुमि बरुआ
तृतीय-सुमन सुरभि
चतुर्थ – परी सिंह
56 किलोग्राम
प्रथम – जुली कुमारी
द्वितीय-सोनम कुमारी
बालिका वर्ग सानसाउ युथ
48 किलोग्राम
प्रथम – मनोरमा कच्छप
द्वितीय-यमुना लोहार
52 किलोग्राम
प्रथम – पायल कुमारी
द्वितीय-वर्षा रानी
56 किलोग्राम
प्रथम – अर्पणा कुजूर
द्वितीय-वैभवी सिंह मोथे
तृतीय- नेहा कुमारी
60 किलोग्राम
प्रथम – प्रीति कुमारी
द्वितीय-कोमल केरकेट्टा
ताऊलू बालक /बालिका वर्ग
प्रथम – विशाल गंझू,शिवम उराँव, पिंटू महतो,ललन यादव,शिवम उराँव,आयुष कुमार,प्लेटोदिप,रोशनी कुमारी,
कुसुम कुमारी,प्रिया गाड़ी,सोनाली कुमारी,शीतल कुमारी, तन्नू कुमारी,प्रिया कुमारी
द्वितीय
संजना कुमारी,आस्था उराँव,रोशनी उराँव
तृतीय
तन्नू श्री