रांची। झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में पाकुड़ जिला साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 7 व 8 सितंबर को राज्य स्तरीय जूनियर, सब जूनियर, सीनियर महिला /पुरुष/ बालक/ बालिका साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के सभी 24 जिले से लगभग महिला/पुरुष/बालक/बालिका 300 प्रतिभागी तथा 50 टेक्निकल हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 7 सितंबर को संध्या 4:00 बजे से शुभारंभ किया जाएगा। राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का आवासन एवं भोजन पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ द्वारा दी जाएगी।
सीनियर महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वालों क्रमश: 5000, 3000 व 2000 नकद राशि दी जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकुड़ जिला साइक्लिंग संघ संघ व जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सुजीत विद्यार्थी ,ओलंपिक संघ के अभिषेक पांड,े अनिल कुमार सिंह, पंकज अग्रवाल, कृष्ण कुमार, ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, जय देव मंडल, सुमंतो दास, भोला कुमार दास, सुभान सोरेन मौजूद थे।