रांची। ब्रूनेई में आयोजित 10वीं एशियाई जूनियर वुशु चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत 3 सिल्वर एवं 7 ब्रांज मेडल जीते।
भारत की तरफ से बबलू मुंडा, छवि एवं मुनाज़ह गाज़ी ने सिल्वर मेडल जीते। ध्रुव, ऋषभ , मनीष, विजय, निकिता बंसल, रेजिना तमांग एवं निंगठउजम कैकु ने ब्रांज मेडल जीता। दल के कोच अभिलाष सक्सेना, एम प्रेमकुमार सिंह एवं मनोज कुमार थे।
भारतीय दल की इस सफलता पर भरतीय वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा, सेक्रेटरी जनरल सुहेल अहमद एवम कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने अपना हर्ष व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों एवम कोचेज को बधाई दी है।