पटना। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आगामी 31अगस्त व 1 सितंबर को पटना के हार्डिंग रोड पर राज्य (सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर) रोड साइकिलिंग (बालक/बालिका) चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त वैसे ज़िला के खिलाड़ी ही भाग लेंगे जिस ज़िला ने अपने-अपने ज़िलों में ज़िला रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया हो।
इस बात की जानकारी देते हुए साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिसको प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग दिलवाया जाएगा।