रांची, 19 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी SENIOR WOMENS T20 TROPHY में झारखंड की टीम ने जीत के साथ आगाज किया।
तिरुअनंतपुरम में चल रहे ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड ने सिक्किम को 86 रनों से हराया।
स्थानीय संत जेवियर केसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में झारखंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 119 रन बनाये। अश्वनी ने 15, सोनिया ने 25,रितू ने 17, निहारिका ने 4, मोनिका ने 22, इंद्राणी राय ने 3,खुशबू कुमारी ने नाबाद 15,दुर्गा मूर्मू ने 13 रन बनाये।
सिक्किम की ओर से पुरनी माया गुरुनी ने 27 रन देकर 3,अंजेल लेपचा ने 21 रन देकर दो, प्रिमुला ने 19 रन देकर 2 और परमिला ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर खेली पर रन बना पायी मात्र 33 और वह भी सभी विकेट खोकर।
सिक्किम की ओर से सबसे ज्यादा 16 रन प्रिमुला ने बनाये।
झारखंड की ओर से अश्वनी ने 4 रन देकर 3, ममता पासवान ने 7 रन देकर 1, दुर्गा मूर्मू ने 6 रन देकर 2, देवयानी ने 5 रन देकर 1 और निहारिका ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये। झारखंड का अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को त्रिपुरा से होगा।
