रांची। भिलाई में आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर बॉल बैडमिंट में बेहतर परफॉरमेंस करने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को झारखंड बॉल बैडमिंट संघ ने सम्मानित किया। झारखंड बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा झारखंड चेंबर कॉमर्स के हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में झारखंड चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, भूतपूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, अरुण बुधिया ,स्कूटी मेंबर किशोर मंत्री, भानु जालौन, पूजा ढाढा और रोहितअग्रवाल ने पुरस्कृत किया।
सम्मानित खिलाड़ियों की सूची
बालिका वर्ग सम्मानित खिलाड़ियों की सूची – रोशनी कुमारी सिमरन टोप्पो आरती कुमारी काजल कुमारी प्रीति कुमारी सपना कुमारी पूनम तिर्की कविता कुमारी सविता कुमारी
बालक वर्ग में सम्मानित खिलाड़ियों की सूची- उपेंद्र पहन मनीष गोप रितेश सांगा नितेश महतो आशीष महतो प्रदीप कुमार यादव अरुण मुंडा
इस सम्मान समारोह में झारखंड बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह एवं रांची जिला बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आदित्य कुमार एवं परमेश्वर महतो के द्वारा या सम्मान समारोह रांची जिला बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा किया गया इसकी जानकारी रांची जिला बैडमिंटन के महासचिव आदित्य कुमार ने दी।