जहानाबाद। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्राफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन में जहानाबाद का सुहाना सफर जारी है। सोमवार को खेले गए मैच में जहानाबाद ने वैशाली को 3 विकटों से हराया।
सुबह टॉस जीतकर जहानाबाद के कप्तान सूरज राठौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वैशाली की पूरी टीम 50 ओवरों में 211 रन बना कर ऑल आउट हो गई। 212 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की शुरुआत अच्छी नहीं पर हिमांशु शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक (72) जड़ा। हिमांशु के अलावा रजनीश कुमार ने 32, कुमार श्रेय ने 31, शुभम ने 24 बनाये और अंत में जितिन कुमार ने नाबाद 28 और गौतम शर्मा ने नाबाद 12 रन बना के अपनी टीम को जीत दिला दी। हिमांशु शर्मा को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैच रेफरी प्रकाश रंजन सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
मैच का डाटा
वैशाली वैटिंग : 50 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट
विवेक राणा ने 33 गेंद में 2 चौका की मदद से 19 रन बनाये
शिवम कुमार ने 48 गेंद में 10 चौका व 2 छक्का की मदद से 59 रन बनाये
अभिषेक कुमार ने 82 गेंद में 2 चौका की मदद से 20 रन की पारी खेली
अमन राज ने 19 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 16 रन बनाये
सूरज चौहान ने 17 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 14 रन बनाये
सोनू कुमार ने 12 रन की पारी खेली
कप्तान विजय कुमार ने 3 रन बनाये
नटवर सिंह भूमि ने 31 गेंदों में 32 रन बनाये
आदित्य आनंद ने 20 गेंद में 12 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 211 रन बने
जहानाबाद की बॉलिंग
कुंदन ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाये
शशि शेखर ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये
सूरज राठौर ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाये
कुमार श्रेय ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये
जहानाबाद की बैटिंग 36.2 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन
रजनीश कुमार ने 28 गेंद में 32 रन बनाये
शुभम ने 35 गेंद में 24 रन बनाये
हिमांशु शर्मा ने 68 गेंद में 13 चौका की मदद से 72 रन बनाये
कुमार श्रेय ने 43 गेंद में 31 रन की पारी खेली
सूरज राठौर ने 7 रन बनाये
जतीन कुमार ने 16 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 28 रन बनाये
गौतम कुमार ने नाबाद 12 रन की पारी खेली
वैशाली की बॉलिंग
राजीव रंजन ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये
आशीष ने 15 रन देकर 1 विकेट झटके
आदित्य आनंद ने 47 रन देकर 1 विकेट चटकाये
नटवर सिंह भूमि ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाये
विजय कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : हिमांशु शर्मा
बेस्ट बैटर : हिमांशु शर्मा
बेस्ट बॉलर : सूरज राठौर






- महिला सीनियर नेशनल कबड्डी जीत के साथ कर्नाटक और हरियाणा ने किया शानदार आगाज

- मोईन अली की घरेलू क्रिकेट में वापसी

- राष्ट्रीय खेल महासंघ को केंद्र सरकार का सख्त निर्देश

- इंडो-नेपाल टी-20 मुकाबले में पूर्णिया जीता, शिशिर साकेत चमके

- बिहार सबजूनियर खो-खो में भोजपुर व मुंगेर चैंपियन

- बोकारो क्रिकेट : दुर्गा इलेवन को हराकर बीसीसीए जूनियर बना चैंपियन

- राष्ट्रीय स्कूली अंडर-17 हॉकी में झारखंड का वर्चस्व कायम

- मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड जीता
