जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल स्कूल लीग पेंथर क्लब जामताड़ा ने एडवर्ड स्कूल जामताड़ा को दस विकेट से हराया। पेंथर क्लब के मो दानिश ने छह विकेट चटकाये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडवर्ड स्कूल की टीम ने महज 9.3 ओवर खेल के 31 रन पर ऑल आउट हो गई जो कि इस स्कूल लीग का अभी तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। एडवर्ड स्कूल की ओर से सुजल ठाकुर ने 10 रन तथा निखिल राज ने 4 रन का योगदान दिया। मो दानिश ने 6 विकेट चटकाये।
इसके जवाब में पैंथर की टीम ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। वहीं पेनथर की ओर से पंकज मिश्रा ने 20 रन तथा आकाश कुमार ने 9 रन की पारी खेली।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला संघ के सचिव युगेश कुमार सिंह के द्वारा मोहम्मद दानिश को दिया गया जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका अजय यादव एवं तरुण दास तथा स्कोरर की भूमिका को नवनीत शर्मा ने निभाया। कल जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी बनाम केलिप्सो वैली मिहिजाम के बीच खेला जाएगा।