जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल स्कूल क्रिकेट लीग के आठवें मैच में न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चित्रा ने क्लैपसो क्रिकेट वैली मिहिजाम को 1 विकेट से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष भोक्ता को दिया गया जिन्होंने अपनी टीम के लिए 25 रन तथा 2 विकेट का योगदान दिया।
टॉस जीतकर क्लैप्सो वेली मिहिजाम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए।
क्लेप्सो वैली की ओर से अभिनव आनंद ने 31 रन, एस के रेहान ने 29 रन, आदित्य शर्मा ने 16 रन तथा अंकित तिवारी ने 15 रन की पारी खेली।
न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चित्रा की ओर विक्रम शर्मा ने दो विकेट, हर्ष भोक्ता ने दो विकेट, आदित्य सिंह ने 1 विकेट, तथा सुजल राय ने 1 विकेट हासिल किये।
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चित्रा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चित्रा की ओर से फिरोज अहमद खान ने 35 रन, हर्ष भोक्ता ने 25 रन, अभिषेक शर्मा ने 19 रन तथा विक्रम शर्मा ने 19 रन का योगदान दिया।
क्लेप्सो वैली की ओर से एस के रेहान ने चार विकेट, आदित्य शर्मा ने दो विकेट, आयुष सिन्हा ने 1 विकेट तथा फ़ैज़ अहमद ने एक विकेट हासिल किये।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका नवनीत शर्मा तथा अजय यादव ने निभाई वही स्कोरर के रूप में नीरज कुमार ने अपना योगदान दिया।