जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रमोद कुमार मेमोरियल स्कूल क्रिकेट लीग के सातवें मैच में फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम ने एडवर्ड स्कूल जामताड़ा को 58 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल किये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के विजय दीप घोष को दिया गया जिन्होंने अपनी टीम के लिए 34 रन की पारी खेली साथ में 2 विकेट भी हासिल किए।
फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। फ्रेंड्स क्लब की ओर से विजय दीप घोष ने 34 रन, प्रिंस मंडल ने 31 रन, राहुल कुमार ने 17 रन तथा स्नेहांशु ने 14 रन बनाये।
लक्ष्य पीछा करते हुए एडवर्ड स्कूल जामताड़ा की टीम 21.3 ओवर 131 रन पर ऑल आउट हो गई। एडवर्ड की ओर से अमन ने 30 रन, सुजल ने 30 रन, सोनू ने 19 रन तथा आयुष ने 16 रन की पारी खेली।
फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम की ओर से रिची ने 3 विकेट, प्रिंस ने 2 विकेट, विजयदीप ने 2 विकेट तथा रोहन ने 2 विकेट हासिल किये।
एडवर्ड की ओर से समृद्ध ने 3 विकेट, आयुष दत्ता ने 3 विकेट, निखिल राज ने 1 विकेट तथा कृपा तिवारी ने 1 विकेट हासिल किये
मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा मौजूद थे। आज के मैच में अंपायर की भूमिका तरुण दास एवं अजय यादव ने निभाई। वही स्कोरिंग की भूमिका के रूप में नीरज कुमार ने अपना योगदान दिया।
कल का मैच न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चित्रा बनाम क्लैप शो क्रिकेट वैली मिहिजाम के बीच खेला जाएगा।