जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार स्कूल लीग के दूसरे राउंड (सुपर लीग) का दूसरा मैच न्यू सनराइज स्पोर्ट्स क्लब चित्रा बनाम डीएवी जामताड़ा के बीच खेला गया जिसमें डीएवी जामताड़ा ने पांच विकेट से जीत हासिल की।
टॉस जीतकर चित्रा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चित्रा की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए ।
चित्रा की ओर से शिवांशु कुमार ने 65 रन, विक्रम शर्मा ने 21 रन, अभिषेक कुमार ने 23 रन तथा दीपक मुर्मू ने 8 रन का योगदान दिया।
डीएवी जामताड़ा की ओर से राज सिंह 6 ओवर 22 रन 3 विकेट, सोनू भैया ने 5 ओवर 22 रन 2 विकेट, आयुष गुप्ता ने 6 ओवर 24 रन 2 विकेट तथा अयान हसन ने 6 ओवर 41 रन देकर एक विकेट हासिल किये।
जबाबी पारी खेलने उतरी डीएवी जामताड़ा की टीम ने 29.1 ओवर में जीत के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।
डीएवी जामताड़ा की ओर से बैटिंग करते हुए विवेक सेन 63 रन सरफराज खान 26 रन दिलीप राय 25 रन आयुष गुप्ता 15 रन तथा सोनू भैया ने 10 रन का योगदान दिया
चित्रा की ओर से बोलिंग करते हुए अनिमेष कुमार ने 6 ओवर 32 रन एक विकेट,कमल कोल 6 ओवर 27 रन 1 विकेट हर्ष भोक्ता 3.1 ओवर 42 रन एक विकेट तथा कुंदन ने 3 ओवर 15 रन एक विकेट हासिल किए।
मैच काफी रोमांचक रहा मैच के अन्तिम ओवर मे डीएवी के सोनु भैया के शानदार छक्के के द्वारा इस मैच को डीएवी जामताड़ा ने 5 विकेट से जीत लिया डीएवी जामताड़ा को संघ की ओर से बहुत बहुत बधाई।
डीएवी जामताड़ा के विवेक सेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिला संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा मौजूद थे।
आज के इस मैच में अंपायर की भूमिका नवनीत शर्मा तथा तरुण दास ने निभाया वहीं स्कोरर की भूमिका के रूप में अजय यादव ने अपना योगदान दिया। सुपर लीग का अंतिम मैच 26 जनवरी 2021 को डीएवी जामताड़ा बनाम पैंथर क्लब जामताड़ा के बीच खेला जाएगा।