लंदन। इटली ने स्पेन को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से पराजित कर यूरो कप फुटबॉल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इटली ने किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में दसवीं बार प्रवेश किया। इटली से ज्यादा जर्मनी ने फाइनल में प्रवेश 14 बार किया है।
इस मैच का पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में खेल के 60वें मिनट में इटली के फेडरिको चेइसा ने गोल कर अपनी टीम 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 80वें मिनट में स्पेन के अलवरो मोरता ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों का कोई भी खिलाड़ी गोल करने में असफल रहा। इसके बाद पेनाल्टी का सहारा लिया।
Jorginho scores and wins the shoot-out for Italy!
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 6, 2021
🇮🇹: ❌✅✅✅✅
🇪🇸: ❌✅✅❌#EURO2020