आईपीएल 2024 में बुधवार यानी 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने अपने प्लेइंग इलेवन में क्वेना मफाका को शामिल किया है। ल्यूक वुड की जगह उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. क्वेना मफाका आईपीएल में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी हैं।
मुजीब उर रहमान आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2018 में 17 साल 11 दिन की उम्र में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था। वहीं संदीप लमिछाने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 साल 283 दिन में डेब्यू किया था। क्वेना मफाका ने 17 साल 354 दिन में आईपीएल में डेब्यू किया है।
आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी
17 वर्ष, 11 दिन – मुजीब उर रहमान (PBKS VS DC,2018)
17 वर्ष, 283 दिन – संदीप लामिछाने (DC VS RCB, 2018)
17 वर्ष, 354 दिन – क्वेना मफाका (MI VS SRH, 2024)
18 वर्ष, 103 दिन – नूर अहमद (GT VS RR, 2023)
18 वर्ष, 170 दिन – मिशेल मार्श (Deccan Chargers vs RCB, 2010)
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
17 वर्ष, 353 दिन – रसिख सलाम vs DC, मुंबई, 2019
17 वर्ष, 354 दिन – क्वेना मफाका VS SRH, हैदराबाद, 2024
18 वर्ष, 117 दिन – सौरभ तिवारी VS PBKS, मोहाली, 2008
18 वर्ष, 232 दिन – मनीष पांडे VS KKR, कोलकाता, 2008
18 वर्ष, 342 दिन – डेवाल्ड ब्रेविस VS KKR, पुणे, 2022
साउथ अफ्रीका के वेना मफाका को श्रीलंका के तेज गेंदबाज चोटिल दिलशान मदुशंका की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। 17 साल के इस तेज गेंदबाज ने अंडर 19 विश्व कप में काफी प्रभावित किया था और 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। 17 वर्ष की उम्र में भी उनके पास काफ पेस है और स्विंग से भी खतरनाक हैं। उन्हें जूनियर रबाडा भी कहा जाता है। आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में उतरे थे। हालांकि ऑक्शन में उनपर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई, मगर अंडर-19 विश्व कप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल खेलने का मौका दिया।