नईदिल्ली। आगामी 19 सितंबर से यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम रवाना हो गई। दोनों टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खिलाड़ियों और स्टाफ की फोटो पोस्ट कर खबर की पुष्टि की गई। राजस्थान टीम के ट्विटर अकाउंट से फ्लाइट बोर्ड करने के लिए तैयार संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल के साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की तस्वीर पोस्ट की गई, जो अपना पहला आईपीएल टूर्नामेंट खेलेंगे।
Apne munde 🦁🦁🦁off to Dubai ✈️ pic.twitter.com/yZ5cfAjMel
— Mohammad Shami (@MdShami11) August 20, 2020
वहीं पंजाब टीम के खिलाड़ी और भारतीय टीम के अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एयरक्रॉफ्ट के अंदर की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी माक्स और ग्लव पहनकर बैठे हैं।
कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बीच आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के दौरान हिस्सा ले रहे सभी सदस्यों के स्वास्थ्य को पूरी तरह प्राथमिकता दी जाएगी। बीसीसीआई ने इससे संबंधी जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है।
UAE ready! 😷💗#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fJaUrFSwq5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
यूएई के लिए रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों का दो बार कोविड-19 टेस्ट देना पड़ा। याद दिला दें कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले राजस्थान टीम के फील्डिंग कोच दिशांत यागनिक यूएई रवाना होने वाले सदस्यों में शामिल नहीं हैं।