दुबई। मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से पराजित किया।
मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी सीजन के 47वें मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम के लिए बर्थडे ब्वॉय कप्तान डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।
इन दोनों द्वारा पॉवरप्ले में जुटाए गए रिकार्ड 77 रनों की बदौलत हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 219 रन बनाने में सफल रही।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 131 रनों पर धराशाई हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 3 जबकि संदीप शर्मा और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाये।