19 C
Patna
Wednesday, December 18, 2024

इन्फिनिटो 2019 : एथलेटिक्स में सुमन, कौशिक व प्रवीण को गोल्ड

पटना। शुक्रवार को आईआईटी पटना के वार्षिक खेल महोत्सव इन्फिनिटो के तीसरे संस्करण का शानदार आगाज़ हुआ। पूरे बिहार के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से सभी टीमों का आगमन शुरू हो गया था और रजिस्ट्रेशन के बाद खेलों का आयोजन किया गया।

[URIS id=42536]
20 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीनदिवसीय आयोजन में छह खेल विधाओं फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेबुल टेनिस और बास्केटबॉल का आयोजन किया जायेगा जिसमें बिहार सहित पड़ोसी राज्यों के कॉलेज की टीमें हिस्सा लेंगी। भाग लेने वाली टीमों में मुख्य रूप से मेजबान आईआईटी पटना, सेंट जेवियर कॉलेज, एनआईटी पटना, बीआईटी पटना, निफ्ट पटना और एमिटी पटना प्रमुख हैं।

प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
वॉलीबॉल (महिला) : संत जेवियर ने निफ्ट पटना को हराया।
वॉलीबॉल (पुरुष) : संत जेवियर ने निफ्ट पटना को हराया, एनएसएचएम दुर्गापुर को एनआईटी पटना, आईआईटी पटना एल्यूमिनी ने बीसीई पटना को मात दी।

बास्केटबॉल (पुरुष): एनआईटी पटना ने एनएसआईटी को 37-13, संत जेवियर ने संत डोमनिक को 37-3, एसबी कॉलेज ने संत माइकल को 22-5, एसबी दानापुर ने राम बालक को 33-26, संत माइकल ने एचडी जैन को 20-19 से हराया।
बास्केटबॉल (महिला) : आईटीटी पटना ने संत जेवियर को 20-9 से मात दी।

एथलेटिक्स
शॉटपुट (पुरुष) : स्वर्ण-सुमन बेक (संत जेवियर), रजत-आशु अमन (संत जेवियर), कांस्य-सुनील (आईआईटी पटना)
200 मीटर (पुरुष)-स्वर्ण-कौशिक मंडल (आईआईटी पटना), रजत-देवाशीष सोरेन (संत जेवियर), कांस्य-दीपांश राज (संत माइकल)
800 मीटर (पुरुष)-स्वर्ण-प्रवीण कुमार सिंह (एनआईटी पटना), रजत-आशीष कुमार (आईआईटी पटना), कांस्य-रवि कुमार पासवान (एनआईटी पटना)

[URIS id=42542]
इस आयोजन में ये कर रहे हैं मदद
टाइटल स्पांसर-स्पाक्र्स
पॉवर स्पांसर एंड हेल्थ पार्टनर-रुबन
इवेंट स्पांसर-एनसीसी कंस्ट्रक्शन लि.
राइड पार्टनर-रॉयल इनफील्ड (सिद्धिविनायक ऑटोमोबाइल्स, दानापुर)
मर्चेनडाइनस पार्टनर-लयोन
इवेंट पार्टनर-इवेंटोम
ऑडियो पाटर्ननर-जेब्रोनिक्स
एडटेक पार्टनर-कैंपस वार्ता
इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर-द कम्यूनिटी इवेंट्स
सोशल मीडिया पार्टनर-बिजारे इंडिया
रेडियो पार्टनर-95 बिग एफएम पटना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights