वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में क्रिस गेल के आउट होने के बाद जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने अभिवादन किया उससे कहा जा रहा है कि लगता है कि क्रिस गेल का यह आखिरी वनडे था।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली। गेल बेहद आक्रामक अंदाज में दिख रहे थे और कमाल की बल्लेबाजी खलील अहमद की गेंद ने उनकी इस पारी का अंत कर दिया।
क्रिस गेल जैसे ही इस मैच में आउट हुए तमाम भारतीय खिलाड़ी उन्हें बधाई देने पहुंच गए। गेल ने कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों का अपने अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया। क्रिस गेल ने मैदान से बाहर जाते हुए अपने बल्ले के हैंडल में हेलमेट को फंसाया और उसे उंचा करके दर्शकों का अभिवादन किया।
Universal Boss finish off his game in style 72 off 41. Chris Gayle played like a Boss in his last game. I enjoyed your last inning Gayle. You nailed it boss. 🔥👊
We’ll miss your entertaining inning. Thankyou #Gayle 🙌#ChrisGayle #UniversalBoss #WIvIND #INDvWI pic.twitter.com/T7o9pCZoHY
— ❤Babu👫AM😚 (@TathagatSag) August 14, 2019
इस मैच में क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। गेल ने इस मैच में 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके व 5 छक्के लगाए।