अहमदाबाद। विकास खंडोला (12 अंक) और सुनील (6 अंक) के शानदार खेल की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को 36-33 से हरा कर अपना विजय क्रम जारी रखा।
दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक लिये संघर्षरत चलता रहा। पहले हाफ में हरियाणा स्टील ने यूपी योद्धा पर 16-12 की लीड ले रखी थी। पहले हाफ में हरियाणा ने रेड से 8, टैकल से 6 और ऑल आउट से 2 अंक हासिल किये। हरियाणा ने पहले हाफ में रेड से 9 और टैकल से 3 अंक लिये।
दूसरे हाफ में यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने वापसी की। दोनों टीमें संघर्ष करते रहे। कभी यूपी योद्धा अप तो कभी हरियाणा स्टीलर्स अप। कई बार दोनों मुकाबले में बराबरी पर आ गये। पहले हाफ के खेल समाप्त होने के पहल यूपी योद्धा 27-25 से आगे थी। खेल समाप्ति के एक मिनट पहले यूपी योद्धा ऑल आउट हुआ और हरियाणा ने 34-32 की बढ़त ले ली और आखिरकार उसने मुकाबले को 36-33 से जीत लिया। हरियाणा स्टीलर्स केविकास खंडोला ने सुपर टेन लगाया और 200 रेड प्वायंट प्रो कबड्डी लीग में अपने नाम किया।
यूपी योद्धा की ओर श्रीकांत यादव ने 9, मोनू गोयत ने 5, सुमित ने 4, नितेश कुमार ने 3, मोहसेन ने 2, आशु सिंह ने 1, अमित ने 1, सुरिंदर सिंह ने 5, रिशांक देवाडिगा ने 1 अंक हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स की ओर प्रशांत कुमार राय ने आज वापसी की और तीन अंक हासिल किये। इसके अलावा विनय ने 3, रवि कुमार ने 2, धर्मराज चेरलाथन ने 2, विकास काले ने 1 और नवीन ने 3 अंक बनाये।
यूपी योद्धा ने रेड से 21, टैकल से 10, ऑल आउट से 2 अंक बनाये। हरियाणा स्टीलर्स ने रेड से 20, टैकल से 12 और ऑल आउट से 4 अंक बनाये।