28 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

रणजी ट्रॉफी : झारखंड ने उत्तराखनंड को 6 विकेट से हराया

रांची। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम का लचर प्रदर्शन जारी है। उत्तराखंड और झारखंड के बीच खेले गए मैच में झारखंड ने उत्तराखंड पर छह विकेट से जीत दर्ज कर अंक तालिका में बढ़त बना ली है। टूर्नामेंट में पांचवी हार के साथ उत्तराखंड इलीट ग्रुप सी में दसवें और अंतिम पायदान पर है।

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में उत्तराखंड और झारखंड के बीच खेले गए मैच में बुधवार को चौथे दिन का खेल शुरू हुआ। जीत से 127 रन दूर झारखंड ने 21 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन से पारी को आगे बढ़ाया। झारखंड ने कुमार देबरत की नाबाद (93 रन) और कुमार सूरज की (49 रन) की पारी के दम पर 48.4 ओवर में ही 203 रन बनाकर मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया। उत्तराखंड के लिए ए मधवाल और दिक्षांसु नेगी ने दो-दो विकेट चटकाए।

सरफराज के तिहरे शतक से ड्रा मैच से मुंबई को तीन अंक
मुंबई। युवा बल्लेबाज सरफराज खान के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 301 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये।
उत्तर प्रदेश की पहली पारी में आठ विकट पर 625 रन पर पारी घोषित के जवाब में मुंबई ने बुधवार को मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की। मुंबई की पारी घोषित होते ही मैच को समाप्त कर दिया गया।

सौराष्ट्र बनाम मध्यप्रदेश मैच ड्रॉ
इंदौर। यहां सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया रोमांचक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मध्यप्रदेश को चौथी पारी में जीत के लिए 321 रन चाहिए थे लेकिन खेल खत्म होने तक टीम नौ विकेट पर 223 रन बना सकी। सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। टीम अगर एक और विकेट चटका लेती तो उसे छह अंक मिल सकते थे। मध्य प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

चौथे दिन नहीं हुआ खेल
धर्मशाला। यहां हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा के बीच खेले गये मैच में चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हिमाचल प्रदेश के 146 रन के जवाब में बडौदा ने पहली पारी में दो विकेट पर 150 रन बनाये थे। दोनों टीमों को पहली पारी खत्म नहीं होने के कारण 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

गोवा ने चंडीगढ़ को ड्रॉ पर रोका
पोरवोरिम (गोवा)। सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर और अमूल्य पेंड्रेकर के अर्धशतक से गोवा ने रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच के चौथे और अंतिम दिन बुधवार को चंडीगढ़ को जीत से वंचित किया। चंडीगढ़ को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन जबकि गोवा को एक अंक मिला। गोवा छह मैचों में 30 अंक के साथ दूसरे जबकि चंडीगढ़ इतने ही मैचों में 26 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights